सब्जी वाला | Majedaar Hindi Kahaniya
Majedar Hindi Kahaniyan - एक गांव में एक सब्जी बेचने वाला रहता था | वह रोज गांव शहर में जाकर सब्जी बेचा करता था | एक दिन सब्जी बेचने वाला सब्जी बेचते बेचते गोविन्द के घर पर पहोच गया | वह खड़े एक व्यक्ति ने उसकी सब्जी की टोकरी को निचे उतर दिया | जैसे ही टोकरी को निचे रखा बहोत सारे लोग सब्जी खरीदने के लिए इकठ्ठे हो गए |
ठीक उसी टाइम पर गोविन्द की बीवी भी सब्जी खरीदने के लिए आ गई | उसने कुछ सब्जी खरीद ली | जब सब्जी वाले ने पैसे मांगे तो गोविन्द की बीवी बोली भैया अभी तो मेरे पास पैसे नहीं हैं और मेरे पति भी घर पर नहीं हैं | पर आप घर आते वक़्त पैसे ले जाना | तब तक मेरे पति भी घर पर आ जेएंगे |
bachchon ki kahaniyan cartoon kahaniyan
यह सुनते ही सब्जी वाला भड़क गया और बोला मेरे पास उधर का कोई हिसाब नहीं हैं अगर पैसे हो तो सब्जी ले लो नहीं तो सब्जी वापस दे दो | और रही बात आपके पति की तो उसको में अच्छी तरह जनता हु | वह जब भी किसी से पैसे लेता हैं कभी वापस नहीं देता हैं | यह सुनकर गोविन्द की पत्नी को बहोत बुरा लगा और उसने सब्जी वापस लोटा दी और सब्जी वाला भी वहा से चला गया |
Hindi Cartoon | Panchatantra Ki Kahaniya
शाम को गोपाल अपने घर पहोचा | उसने अपनी बीवी को घर पर मुँह लटकाये बैठे देखा | अपनी पत्नी को ऐसे देख कर उसका कारन पूछा ? पत्नी ने गुस्से में सारी बात अपने पति को बता दी | गोविन्द मुस्कुराते हुए बोलै बीएस इतनी सी बात के लिए तुम गुस्सा हो इसका फैसला तो में एक मिनिट में कर दूंगा और अपनी बीवी के कान में कुछ बोला | और कल सुबह तक का इंतजार करने के लिए बोल दिया |
दूसरे दिन सुबह पहले ही गोविन्द अपने घर के बहार बने चबूतरे पर बैठ गया| उसने आज सब्जी वाले से बदला लेने का मन बना रखा था इसी लिए वह काम पर भी नहीं गया |
वह सब्जीवाले का इंतजार कर ही रहा था की सब्जी वाला भी आ गया | वह सब्जी वाले की टोकरी उतरवाने के लिए और कोई नहीं था तो उसने गोविन्द को आवाज दी | गोविन्द ने बीमारी का बहाना करते हुए कहा की में बीमार हु इसीलिए में नहीं आ सकता हु | सब्जी वाला बोला तुम थोड़ा सहारा लगा देना तुम्हे कुछ नहीं होगा | वह सब्जी वाले की बात मानकर गोविन्द टोकरी उतरने के लिए चला गया |
यह भी पढ़े
जैसे ही गोविन्द ने टोकरी को निचे उतरने हाथ लगाया | तो बीच में ही हाथ छोड़ कर जमीन पर छटपटाने लगा | सब्जी सरि सब्जी निचे गिरा दी | बेचारे सब्जी वाले को इस नाटक के बारे में कुछ नहीं पता था | तब गोविन्द के कहे अनुसार उसकी पत्नी हाथ में एक लकड़ी का डंडा लेकर आई और सब्जी वाले को मरना शुरू कर दिया |
और लोगो को सुना सुना कर कहने लगी मेरे बीमार पति को मार दिया | सब्जी वाले को अपनी पिटाई की वजह से कुछ समझने का समय नहीं मिल रहा था आखिर वह सब्जी को वही छोड़कर भाग निकला | उसने सोचा जान बची तो लाखो पाए |
और लोगो को सुना सुना कर कहने लगी मेरे बीमार पति को मार दिया | सब्जी वाले को अपनी पिटाई की वजह से कुछ समझने का समय नहीं मिल रहा था आखिर वह सब्जी को वही छोड़कर भाग निकला | उसने सोचा जान बची तो लाखो पाए |
उसके जाने के बाद दोनों मिया बीवी ने उसकी सब्जी समेत कर घर ले आ ये उसके बाद जब भी सब्जी वाला आता उसकी पत्नी से कुछ भी नहीं कहता |
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.