Bhootwala Kahani Hindi Mai, (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya ki Sachi kahani
Bhootwala Kahani Hindi Mai, (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya:- हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब ? आपका फिर हाजिर हैं, एक New Bhutiya Gudiya की स्टोरी के साथ। दोस्तों अगर आप Google पर अगर Bhootwala Kahani Hindi Mai, (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya तलाश रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हो।
Bhootwala Kahani Hindi Mai, (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya में हम आपको ऐसे रहस्य की सैर कराने जा रहे हैं, जिसमें प्रवेश करने के बाद लोग थर-थर कांप ने लगोगे। अब तक हम आपको भुतहा घर, भुतहा किले, आदि के बारे में बता चुके है।
यह भी पढ़े
आज हम आपको एक Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya (Haunted Doll) की रियल स्टोरी बताएँगे, Annabelle Doll पर कि 2013 में एक ब्लॉकबस्टर मुवी "दा कंज्युरिन्ग (The Conjuring)" बन चुकी है।
यह कहानी है तीन फ्रेंड्स कि जिन्हे यह Bhutiya Gudiya ईतना आतंकित कर देती है कि उन्हे उससे मुक्ति पाने के लिए पेशेवर पैरानॉर्मल इंवेस्टीगेटर्स एड और लॉरेन वारेन से मदद लेनी पड़ती है।
Bhootwala Kahani Hindi Mai, (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya ~ thekahaniyahindi |
Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya आज भी वारेन के ओकलट म्यूज़ियम ( Warren’s Occult Museum) में , शीशे के शोकेस मे रखी है। शोकेस के ऊपर इसे ना खोलने कि चेतावनी भी लिखी हुई है।
"एड और लॉरेन वारेन" के अनुसार Annabelle Doll की शैतानी ताकते अभी भी जिन्दा है यदि इसे अभिमंत्रित बॉक्स से बाहर निकाला तो ये फिर से सक्रीय हो जाएंगी। उनके अनुसार Annabelle Doll को बॉक्स में बंद करने के बाद भी यह एक इंसान कि मौत के लिए ज़िम्मेदार है।
Bhootwala Kahani - (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya
एनाबेल डॉल की कहानी की शुरुआत :
एनाबेल डॉल की कहानी कि शुरुआत होती है 1970 में जब एक माँ एक हॉबी स्टोर से, एन्टिक सी दिखने वाली गुड़िया लेकर आती है। वो यह गुड़िया अपनी बेटी डोना को उसके जन्मदिन पर भेट करती है।
डोना उस वक़्त नर्सिंग की पढाई कर रही थी तथा एक अपार्टमेंट में अपनी फ्रेंड अनंगी के साथ रहती थी। डोना अपनी माँ द्वारा दी गई Annabelle Doll को अपने बेड पर एक कोने में सज़ा देती है।
Bhootwala Kahani | Bhutiya Gudiya |
कुछ ही दिनों में डोना और उसकी फ्रेंड् को उस Annabelle Doll के बारे मे कुछ अजीब सा, डरावना सा अनुभव होने लगता है। वो नोटिस करते है की गुड़िया अपने आप मूव करती है। शुरू में तो यह मूवमेंट बहुत मामुली होते है जैसे की Annabelle Doll का एक ही जगह घूम जाना।
पर जैसे -जैसे दिन बितते है यह मुवमेंट बढ़ता जाता है। अब हालात यह हो जाते है की जब वो कॉलेज से घर आते है तो Annabelle Doll कभी तो उनको दूसरे कमरे मे, कभी सोफे पे और कभी कुर्सी पर मिलती है। यहाँ तक की कमरा बंद होने के बावजूद डॉल अपनी जगह बदल लेती है।
चमड़े के कागज़ पर मिलते है संदेश :
occult museum |
Annabelle Doll को लाने के एक महीने के बाद हालात और भी पेचीदा होने लगते है। अब उन्हें कमरो में कागज़ पर लिखे सन्देश मिलने लगते है। कागज़ पर ‘Help Me’ लिखा होता था तथा राइटिंग छोटे बच्चे की जैसी थी। उसमे भी आश्चर्य की बात यह की मैसेज चमड़े के कागज़ पर लिखे होते थे जो की उस घर में थे ही नहीं।
नज़र आते है खून के धब्बे :
एक रात वो सब जब घर आते है तो उन्हें Annabelle Doll की पीठ और सीने पर खून की बुँदे नज़र आती है। अब उनका धेर्ये जवाब दे जाता है। उन्हें लगता है की इस डॉल में किसी की आत्मा है और वो आत्माओं से बात करने वाले एक इंसान को मदद के लिए बुलाते है।
bhutiya doll cartoon |
वो व्यक्ति उस गुड़िया कि आत्मा से बात करके पता लगाता है कि उसमे एक बच्ची एनाबेल की आत्मा है जो की अपने बचपन में उसी जगह खेला करती थी जहा आज वो अपार्टमेंट बना हुआ है और सात साल की उम्र में उस लड़की की लाश भी उसी जगह मिलती है।
वो कहती है की उसे डोना का साथ अच्छा लगता है और वो उसके साथ ही रहना चाहती है। डोना भी उसे रहने की इज़ाज़त दे देती है पर शीघ्र ही डोना को महसूस होता ही की उसने उस आदमी कि बातो पर विश्वास करके बहुत बड़ी गलती कर दी क्योकि उस डॉल में किसी बच्ची की आत्मा ना होकर कोई शैतानी आत्मा है।
Annabelle Doll, लू पर करती है जानलेवा हमला :
उस घर में उन दोनों के साथ लू भी रहता था जो की उस गुड़िया को शुरू से ही पसंद नही करता था । उसने डोना को कई बार कहा था की इस डॉल में बुरी आत्मा है तुम्हे इसे फेक देना चाहिए।
पर डोना उसकी बात पर ध्यान नही देती थी। बच्ची की आत्मा से बात करने के कुछ दिन बाद ही एक दिन सुबह उठकर लू ने बताया कि कल रात डॉल ने उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। डोना को लगता है की लू ने रात को कोई डरावना सपना देख लिया है।
annabelle doll video |
लेकिन उस दिन दोपहर को ऐसी घटना घटी है जिससे सब के होश उड़ जाते है। होता यूँ है की दोपहर को लू और अनंगी बैठ कर बाते कर रहे होते है तभी उन्हें डोना के कमरे से भयंकर चीखे सुनाई देती है, जबकि डोना तो घर पर होती नही है।
वो दोनों डरते डरते डोना के कमरे में पहुँचते है। जब वो अंदर पहुँचते है तो वहाँ उन्हें डॉल के अलावा कोई नज़र नहीं आता है। Annabelle Doll लू को देखते ही उस पर हमला कर देती है वो उसकी शर्ट फाड़ देती है और उसके शरीर पर जगह जगह घाव कर देती है। इस हमले से घबराया लू सदमे में चला जाता है।
Annabelle Doll की पैरानॉर्मल इन्वेस्टीगेशन :
लू पर हुए हमले से डोना को विश्वास हो जाता है की इस गुड़िया में कोई बच्ची की नहीं बल्कि एक शैतानी आत्मा है, यह गुड़िया शापित है। अब डोना मदद के लिए एक बिशप ‘फादर हेगन’ से मिलती है। फादर हेगन को यह सब शापित आत्मा का मामला लगता है।
इसलिए वो डोना को अपने सीनियर ‘फादर कुक’ के पास भेज देते है जो की इन्वेस्टीगेशन के लिए पैरानॉर्मल एक्सपर्ट वारेन दंपती (एडवर्ड वॉरेन और लॉरेन रीटा वॉरेन) को बुलाते है।
bhutiya doll |
वारेन दम्पति, तीनो फ्रेंड्स से बात करके और एक सप्ताह तक उस डॉल के व्यवहार का अध्ययन करने के बाद इस नतीजे पर पहुंचते है की गुड़िया में वास्तव में कोई शैतानी आत्मा है जो की डोना के शरीर में कब्ज़ा करना चाहती है।
इसकी शरुआत वो इनका ध्यान अपनी और आकर्षित करके करती है। इसके लिए वो पहले जगह बदलती है, फिर हैंड नोट लिखती है अंत में अपने ऊपर ब्लड लगाती है। जब वो एक आत्माओं से बात करने वाले को बुलाते है तो यह झुठ बोलकर की वो एक बच्ची की आत्मा है और किसी को नुकसान नही पहुंचाएगी, घर में रुक जाती है।
annabelle doll 3 |
लेकिन वो इस काम से नाराज़ हो जाती है और लू, जो की उसे बिल्कुल भी पसंद नही करता था, के ऊपर जानलेवा हमला करती है। वारेन के अनुसार वो आत्मा अब कुछ ही दिनों में डोना के शरीर कब्ज़ा करने वाली थी।
Annabelle Doll का ओकलट म्यूज़ियम पहुचना :
उस घर को शापित आत्मा से मुक्त करने के लिए वारेन, फादर कूक द्वारा वहा एक अभिमंत्रित क्रिया करवाते है तथा उस शापित गुड़िया को अपने साथ ले जाते है।
लेकिन शीघ्र ही उसे महसूस होता है की Annabelle Doll की शैतानी ताकत बहुत ज्यादा है क्योकि वो जब उस डॉल को अपनी गाडी में रखकर रवाना होते है तो उस गाडी के पॉवर ब्रेक और स्टेरिंग, मोड़ पर काम करना बंद कर देते है जिससे की गाडी इधर उधर टकरा जाती है।
वो समझ जाते है ये सब Annabelle Doll की शैतानी ताकत के कारण हो रहा है। वो अपनी गाडी को रोकते है और उस गुड़िया पर अभिमंत्रित जल छिड़कते है। उसके बाद वो गुड़िया शांत होती है और वारेन सकुशल घर पहुंचते है।
एनाबेल डॉल Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya |
वो Annabelle Doll को अपने ऑफिस में रख देते है। एक दो दिन बाद ही डॉल की पुरानी हरकते फिर शुरू हो जाती है। वारेन जाते हुए उसे एक कमरे में बंद करके जाते है पर वो आते है तो वो कभी उन्हें सीढ़ियों में तो कभी दूसरे कमरे में मिलती है। इसी बीच एक और घटना घटती है।
एक बार फादर जैसन ब्रॅडफ्रेड, वारेन से मिलने उनके ऑफिस आते है तो वो Annabelle Doll को उठा के कहते है की ये सिर्फ एक डॉल है ये किसी को कुछ नुक्सान नही पहुंचा सकती है। लेकिन जब फादर वहा से लौटते है तो रास्ते में ही उनका मेजर एक्सीडेंट हो जाता है और वो घायल हो जाते है।
इसके बाद वारेन एक अभिमंत्रित बॉक्स बनाकर, Annabelle Doll को उसमे रखकर, अपने म्यूज़ियम में रख देते है। उसमे रखने के बाद उस डॉल में फिर मूवमेंट नही दिखाई देता है। हालांकि वारेन इसके बाद भी उसे एक और मौत के लिए ज़िम्मेदार मानते है।
वो बताते है की एक बार एक नौजवान अपनी गर्लफ्रेंड के साथ म्यूज़ियम देखने आया था। उन्होंने जब उसे उस डॉल की कहानी सुनाई तो वो शोकेस के पास जाकर उस डॉल का मज़ाक बनाने लगा। उसने कहा की ये डॉल यदि किसी इंसान के शरीर पर घाव बना सकती है तो मैं भी ऐसा ही चाहूँगा।
वारेन उन्हें ऐसा करने से मना करते है और उन्हें अपने बाहर कर देते है। बाद में उन्हें पता पड़ता है की म्यूज़ियम से निकलने के कुछ देर बाद ही उस लड़के की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है और लड़की घायल होकर अस्पताल पहुंचती है जहां की वो साल भर रहती है।
annabelle doll, mysteries at the museum |
वारेन उस लड़की से हॉस्पिटल में मिलने जाते है और पूंछते है की क्या हुआ ? तो वो कहती है वो दोनों उस डॉल का मज़ाक बनाते हुए बाइक से जा रहे थे की अचानक वो अपना बाइक से कंट्रोल खो देते है और पेड़ से टकरा जाते है।
वारेन का कहना था “आप को शैतान को चैलेंज नहीं करना चाहिए क्योकि कोई भी इंसान उनसे ज्यादा शक्तिशाली नही होता है।”
कौन हैं एड और लॉरेन वॉरेन?
एडवर्ड वॉरेन और लॉरेन रीटा वॉरेन अमेरिकी पैरानॉर्मल एक्टिविटीज इन्वेस्टिगेटर्स थे। इन्होंने कई भुतहा मामले सुलझाए हैं। इनमें से ही एक एनाबेले डॉल केस था। एड और लॉरेन वॉरेन द्वारा सुलझाए गए कई घटनाक्रमों पर फिल्में भी बन चुकी है।
annabelle doll ki kahani |
एडवर्ड, द्वितीय विश्व युद्ध के अमेरिकी नौसेना के पूर्व अधिकारी थे। उनकी पत्नी लॉरेन पेशेवर पैरानॉर्मल एक्सपर्ट थीं और वो अपने पति एडवर्ड को उनके कामों में सहयोग करती थीं।
1952 एडवर्ड ने मानसिक अनुसंधान के लिए न्यू इंग्लैंड सोसाइटी की स्थापना की। इसके बाद द वॉरेंस ऑकल्ट म्यूजिम भी खोला। दोनों का दावा था कि उन्होंने अपने करियर के दौरान लगभग 10,000 भुतहा मामले सुलझाए थे। एडवर्ड वॉरेन की 2006 में मृत्यु हो चुकी है।
उम्मीद हैं दोस्तों आज पोस्ट Bhootwala Kahani Hindi Mai में यह Bhutiya Gudiya की स्टोरी (एनाबेल डॉल) Annabelle Doll ek Bhutiya Gudiya का सच आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर पोस्ट पसंद आऐ, तो लाईक और शेय़र करने में शर्म महसुस न करें। आपके विचारो का भी य़हाँ स्वागत है।
धन्यवाद
Tags - annabelle doll ki kahani, annabelle doll mysteries at the museum, annabelle doll 3, bhutiya doll, annabelle doll video, bhutiya doll cartoon, occult museum
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.